--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित...पीएम की इस मेगा रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम. --नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा चलाएगी विशेष जागरुकता अभियान...पार्टी ने कहा, इस अभियान के तहत तीन करोड़ से अधिक परिवारों से किया जाएगा संपर्क...कानून को लेकर फैली अफवाहों को खत्म करने और लोगों को सही जानकारी देने के लिए कई रैलियों और प्रेस वार्ताओं का किया जाएगा आयोजन.
--भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों की कल हुई 22वीं बैठक...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिंनपिंग द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक सीमा से जुड़े मसले के निष्पक्ष, तार्किक और आपसी सहमति के ज़रिए हल निकालने पर ज़ोर.
--लिवरपूल ने पहली बार फीफा क्लब विश्व कप में हासिल की जीत...दोहा में ब्राज़िलियन क्लब फ्लेमेंगो को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा.
--भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मैच आज कटक में...श्रंखला जीतने के साथ टीम इंडिया करना चाहेगी साल का अंत...तीन मैचों की सीरीज़ फिलहाल है 1-1 की बराबरी पर.

0 Comments